I recorded their one sided conversation, star being the talker here.
मैं स्थिर हूँ , और तुम गतिमान। तुम मेरे पास से गुज़रोगी। शायद मैं तुम्हे छू भी लूँ। पर मैं चाह कर भी तुम्हारा पीछा नही कर पाऊंगा। तुम्हे अपने इतने पास से दूर जाते देखना ही मेरी किस्मत है, और मेरा भविष्य भी, क्यूंकि मैं स्थिर हूँ और तुम गतिमान। पर तुम्हे अपनी और आते देखने में बड़ा सुकून मिलता है। और इस से भी ज्यादा खुशी होती है यह सोचकर की तुम बस मेरी एकान्तता मिटाने के लिए इस ब्रह्माण्ड का सफर करके मेरी और बढ़ रही हो। पर काश तुम यह समझ सकती कि तुम्हारा यह सफर मेरे पहले भी जारी था, और बाद में भी जारी रहेगा।
क्यूंकि मैं स्थिर हूँ, और तुम गतिमान.
And then the recording stopped. I couldn't understand a word of what the star said. Maybe someone reading this blogpost might understand something. If you can make anything out of this recording script, please comment.
Alok.
Really arbit !
ReplyDeleteHa ha ha :D
may be this is reflecting the ever changing speed of time and situation. However indulging a particular thing or circumstance may seem, it will change for sure!
@Shivi.
ReplyDeleteNice interpretation of the conversation. Sometimes things that we really want do approach us, but ultimately they will be leaving also at the same pace.
Very few things remain forever. As such, in this case, exception proves the rule.
nice reflections.(dats meant 4 d star)
ReplyDeletevry well written!!!(meant 4 d writer)